बक्सर खबर : बैंक से कुल 70 हजार रुपये निकाल अपने गांव मझरियां जा रहे अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह गुरुवार की दोपहर लूट गए। सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में प्रैक्टिस करने वाले वकील महोदय के साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वे आटो से अपने गांव जा रहे थे। सूचना के अनुसार उन्होंने शहर में स्थित एसबीआई बैंक से 60 हजार रुपये की निकासी की। 10 हजार रुपये पीएनबी बैंक से निकाले। इसके बाद वे गोलंबर पहुंचे। जहां से अपने गांव जाने वाले आटो में सवार हुए। वे किनारे ही बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे। एक झटके में रुपये का बैग छीना और फरार हो गए। वे अपने बचाव में कुछ नहीं कर सके। इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज की गयी है।






























































































