बक्सर खबर। कम्प्यूटर में दक्ष युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका है। शहर के औद्य़ोगिक इलाके के पास स्थित गजेन्द्र आई टी आई ने अपने यहां रीक्तियां जारी की है। जिसमें कहा गया है। कम्प्यूटर टीचर के अलावा आई टी आई डिप्लेमा धारी एवं बीटेक की डिग्री रखने वाले युवा नौकरी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं है। सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर उनका चयन होना है। इस लिए दो वर्ष अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अर्हता को पूरा करने वाले युवा खबर में दिए गए विज्ञापन को देखकर अंकित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।



































































































