बक्सर खबर : हत्या की सजा काट रहे दो बंदियों के अच्छे आचरण के बाद उन्हें ओपेन जेल में जगह मिली। लेकिन यह ढील उन्हें रास नहीं आ रही है। बंदी शिवकुमार ग्राम रसुलपुर जिला छपरा को एक बंदी ने जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत उसने ओपेन जेल के प्रभारी जेल आमोद कुमार से की। उनके अनुसार सुदामा चौधरी, दिनारा जिला रोहतास से धमकी मिल रही है। शिवकुमार की शिकायत पर इसकी सूचना जेलर ने नगर थाने को दी है। यह मामला शुक्रवार को दर्ज कर लिया गया है।





























































































