मायावति पर टिप्पणी करने वाले दयाशंकर को मिली जमानत
बक्सर खबर : बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्ती जनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को जमानत मिल गयी है। शनिवार को मउ के एडीजे चार डा: अजय ने उनकी जमानत मंजूर कर ली। पचास हजार के दो मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गया । पिछले माह की 29 तारीख को लखनउ एसटीएफ ने जिला मुख्लालय के चीनी मिल इलाके से उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद मउ कोर्ट में उनको पेश किया गया। जहां से 14 दिन की न्यायीक हिरासत में उनको जेल भेज दिया गया था। यह सूचना मिलते ही बसपा ने भी पलट वार किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि वे इसके खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे। पाठकों को यह पता होगा कि दयाशंकर मूल रुप से बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत छोटका राजपुर के रहने वाले हैं।
































































































