बक्सर खबरः सोमवार को नशा मुक्ति समर्थन में जागरूकता के लिए सदर प्रखण्ड परिसर से लेकर 6 किलोमीटर की दूरी तय कर पद यात्रा का आयोजन किया गया। प्रखण्ड के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, आशा, आंगनबाड़ी केन्द्र के सेविका एवं सहायिका के साथ स्कूल के बच्चों के साथ पैदल यात्रा सम्पन्न की गई। हजारों लोगों की इसमें शामिल हुये। जिला स्तरीय पदाधिकारियों में जिला पदाधिकारी रमण कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, सदर एसडीओ गौतम कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सदर बीडीओ मनोज कुमार आदि ने पंक्तिवद्ध होकर पद यात्रा की। जिलाधिकारी ने पद यात्रा के दौरान रास्ते में ओवरलोडिंग एवं बाईक सवार के हेमलेट पहनने की भी जांच की एवं सलाह दी। सदर प्रखण्ड परिसर से चलकर नगर के स्टेशन रोड, ज्योति चैक और बाईपास रोड होते हुए गोलंबर तक पद यात्रा हुआ। इस दौरान वाहनों के काफिले के बीच स्कूली बच्चों द्वारा स्लोगन के साथ पद यात्रा एक जगह से दूसरे जगह के लिए प्रस्थान करते रहा।

































































































