पूर्व सांसद के निधन पर राजपरिवार ने की श्राद्धांजली सभा

0
449

बक्सर खबरः पूर्व सांसद लालमुनी चौबे के निधन पर चारों तरफ शोक-संवेदनाओं का तांता लगा है। चौक-चौराहों पर प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने तरीके से उनकी ईमानदारीता के गुणगान में लगा हुआ है। इसी क्रम में डुमरांव राजपरिवार द्वारा बड़ाबाग में युवा भाजपा नेता महराज शिवांग विजय सिंह के अध्यक्षता में श्राद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेता और राजपरिवार के सदस्य शामिल हुये। दो मिनट के मौन रख भगवान से स्वर्गीय चौबे के आत्मा के शांति के लिए प्रर्थाना किया गया। इस मौके युवराज चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि चौबे आज के राजनिति में प्ररेणादक थे। शिवांग ने कहा कि भारत के राजनिति में जब भी ईमानदार नेता की चर्चा होगी उसमें चौबे जी की चर्चा जरूर होगी। श्राद्धांजली सभा में गोपाल जी चैबे, शिवजी पाठक, ब्रम्हा पाण्डेय, मुमताज अंसारी, अमरेन्द्र तिवारी, अम्बरीश पाठक, अजय कुमार, संजय तिवारी, सुरेन्द्र नायर सहित दर्जर्नो लोग उस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here