बक्सर खबर: युवती की नहर में लाश मिलने से अफरातफरी मच गयी है। घटना मुफस्सिल थाना को सोहींला गांव के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार सुबह 8:00 बजे सूचना दी गयी। नहर में एक युवती लाश तैयर रही है। उसके बाद पुलिस ने पहुंच लाश को बाहर निकाला। इसकी पुष्टि करते हुये प्रभारी थानाध्यक्ष देवा नंद शर्मा ने बताया कि लाश छह से सात दिन पुरानी लग रही है। पुरी तरह से सड़ गयी है। पहचान कर पाना मुश्किल है। युवती की हाइट 5 फुट 2 इंच के आस-पास है। काला रंग की सलवार और लाल काला की फुल वाली समीज पहनी है। युवती की मौत हत्या है या कुछ और पीएम रिर्पोट के बाद ही पता चल पायेगा।






























































































