दो आभूषण दुकानों का शटर तोड़ लाखों की चोरी

0
1131

बक्सर खबर : धनसोई थाना के बन्नी बाजार में चोरों ने बीती रात दो स्वर्ण आभूषण की दुकानों में चोरी कर ली। शटर तोड़ अंदर दाखिल हुए। आभूषण के साथ वे दुकान से पूरी सेफ ही उखाड़ ले गए। ग्रामीणों को इसकी भनक सोमवार की सुबह लगी। जब गांव वालों ने दुकानों को टूटा हुआ देखा। यह दोनों दुकानें गुडडू सेठ, राजकुमार सेठ ग्राम सिताबपुर की हैं। बन्नी के लोगों ने इसकी सूचना फोन से उन लोगों को दी। भागे-भागे पहुंचे दुकानदारों ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह रविवार की रात भी दुकान बंद कर घर गए थे। चोर गुडडू सेठ की दुकान से सेफ भी उखाड़ ले गए। गांव के बाहर बधार में सेफ और आभूषणों के डब्बे पड़े मिले। दुकानदारों के अनुसार लगभग दो किलो चांदी, पचास ग्राम सोना और लगभग एल लाख दस हजार रुपये नकद की चोरी हुई है। कुल मिलाकर अपराधी लगभग तीन लाख का संपति साथ ले गए हैं। इसकी प्राथमिकी धनसोई पुलिस ने दर्ज कर ली है।

 

बन्‍नी बाजार में टूटा शटर
बन्‍नी बाजार में टूटा शटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here