डाउन लाइन की पटरी चटकी, घंटे भर खड़ी रही संपूर्ण क्रांति

0
533

बक्सर खबर। डाउन लाइन की पटरी सोमवार की तड़के टूट गई। इसका अंदाजा रेलवे को उस समय लगा। जब डाउन पर आ रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सिग्नल न मिलने के कारण खड़ी हो गई। रेलवे पी डब्लू आई की कारण पता करने दौड़ी। जांच के क्रम में सामने आया कि पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के ठीक पहले पटरी टूट गई है। इस लिए सिग्नल बाधित हो गया है। तत्काल मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ।

लोहे का तार जोड़ अर्थ (बिजली का रिडात्मक करेंट) बहाल किया गया। पटरी को दोनों तरफ अस्थायी सपोर्ट दिया गया। तब जाकर धीरे-धीरे संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस यहां से गुजरी। तब सुबह के पांच बज चले थे। इस बीच श्रमजीवी एक्सप्रेस भी आकर खड़ी हो गई। दोनों ट्रेनों को गति कम कर वहां से चलाया गया। साथ ही टूटी पटरी को न बदल पाने की स्थिति में दोनों तरफ से क्लीप लगाकर ट्रेनों को चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here