बगावत पर उतरा जिले का खिलाफतपुर, पुलिस परेशान

0
2250

बक्सर खबर: जिले का खिलाफतपुर बगावत पर उतर आया है। नीतीश जी लगातार यूपी में शराबबंदी पर प्रचार पसार कर रहे है। इसी को चुनावी मुद्दा बना अपनी पैठ जमाने के कोशिश में है। जिले के खिलाफतपुर के लोग यूपी के शराब माफिया की मदद से विदेशी तो विदेशी देशी मसालेदार भी तस्करी करा शराबबंदी की हवा निकाल रहे है। यूपी के शराब माफियाओं से जिले में सीमावर्ती इलाके की पुलिस परेशान है। गंगा उफनती लहरों से लेकर रेलवे ट्रैक पर पैनी नजर रखनी पड़ रही है। यूपी के शराब माफिया जिले के दो इलाके का चयन किया है। पहला सिमरी थाना क्षेत्र गंगौली दुसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र का खिलाफतपुर इलाका जहां से शराब असानी से अंदर कराने की कोशिश कर रहे है। पिछले एक माह में मुफस्सिल से चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ 300 से अधिक शीशी पकड़े गये है। इसी क्रम शनिवार सुबह मुफस्सिल थाना 38 शीशी यूपी निर्मित देशी मसालेदार शराब के साथ रेलवे ट्रैक से खिलाफतपुर निवासी सुनिल उपाध्याय और लाल बाबू उपाध्याय को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने की।
क्या कहते है पुलिस कप्तान
बक्सर खबर: उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि यूपी के शराब माफिया चाहे जो पैंतरा अजमा ले परन्तु जिले में वो सफल नही होगे। क्योकि पुलिस कर्मीयों की टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र में बगुला की तरह शराब तस्करों पर ध्यान लगा बैठी है। जिसका परिणाम आप सब के सामने है। हम बक्सर की जनता से भी अपील करते है कि आप हमारी मदद करे हम आप के साथ है।
मुफस्सिल थाना में बरामद यूपी मार्का देशी शराब

एसपी उपेन्‍द्र कुमार शर्मा
एसपी उपेन्‍द्र कुमार शर्मा

1 COMMENT

  1. ये तो निषेध ही निमंत्रण हो गया अविनाश जी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here