झूम जाइए : 43 हजार पाठकों के साथ बक्सर जिले में बक्सर खबर नंबर वन

5
515

यह बक्सर जिले के लोगों के लिए गर्व की बात होनी चाहिए क्योंकि बक्सर खबर को बक्सर के बेटे चला रहे हैं। इसमें बक्सर की माटी है, उसकी महक है, और लहक भी जिसके लिए यह जिला जाना जाता है।
बक्सर खबर : बक्सर खबर के पाठकों के लिए यह जानकारी काफी दिलचस्प है उनका यह न्यूज पोर्टल प्रसार के मामले में बक्सर जिले में नंबर वन है। प्रिंट मीडिया को आधार बनाएं तो बक्सर जिले में आने वाले हिंदी के विभिन्न अखबारों से पाठकों तक पहुंच के मामले में बक्सर खबर मीलों आगे हैं। यह आप सबों की मुहब्बत का नतीजा है। बक्सर खबर की टीम इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया अदा करती है।

आइए आंकड़ों के आधार पर बताते हैं कि बक्सर खबर इतने कम समय (यही कोई तीन साल) में हिंदी के स्थापित अखबारों को कैसे पछाड़ा। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह तुलना अखबारों के बक्सर संस्करण के प्रसार से है। बिहार के सर्वाधिक बिकने वाले अखबारों में शुमार हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण (जो बक्सर में भी आते हैं)से प्रसार के मामले में बक्सर खबर चार से पांच गुना आगे है। अखबारों के प्रसार विभागों के स्थानीय स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर में हिन्दुस्तान अखबार की लगभग साढ़े नौ हजार प्रतियां बिकती हैं। वहीं जागरण की लगभग साढ़े ग्यारह हजार प्रतियां बक्सर में बिकती हैं। इनकी तुलना में बक्सर खबर 43 हजार पाठकों तक पहुंचता है। है न चौंक जाने वाली बात। लेकिन चौंकने से ज्यादा यह बात हमें इसके प्रति आश्वस्त करती है कि बक्सर के लोगों ने हम पर भरोसा किया है। और बक्सर खबर की संपादकीय टीम आपको यह आश्वस्त करती है कि भरोसे का यह धागा कभी नहीं टूटने दिया जाएगा। उन 43 हजार पाठकों को हमारी तरफ से दिली शुक्रिया जिनके दम पर हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं। हमें उम्मीद है कि आपके दम पर हम खबरों की दुनिया में बहुत आगे जाएंगे, क्योंकि सितारों के आगे जहां और भी हैं…।
बस आप सबों का साथ बना रहे…

5 COMMENTS

  1. Great news..
    All the very best and ways to go buxar khabar team.
    पर आप लोग को news heading पर ध्यान देना चाहिये।

    And then you are comparing readership of site then plz dono compare circulation of other newspaper like hindustan.
    As in print circulation and readership are different.hinduatan paper’s circulation in bihar in 2011 was around 4 lacs copies, but readership of same was around 38.5 lacs copies. Almost 10X more readership than circulation.
    Hence readership of hindustan paper with 9000+ circulation should be more than 55,000+ readership atleast.

    Once again congrats to while team and readership.

  2. bhut bhut badhai keep it up. hme ummaid h buxar Khabar se eysi hi sacchi aur vishawsniya khabare milati rahegi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here