प्रशासन की बोलती बंद, विकलांग दिवस पर दिव्यांगों ने घेरा

0
220

बक्सर खबर। आज विश्व विकलांगता दिवस है। जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों के बीच तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं दूसरी तरफ दिव्यांगों की टोली ने समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी भीड़ देख प्रशासन ने मुख्य गेट का दरवाजा बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए।

काले झंडे के साथ धरने पर बैठे दिव्यांग

उन्होंने हाथों में काले झंडे ले रखे थे। सांसद एवं जिलाधिकारी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे। इस वजह से समाहरणालय से अंबेडकर चौक तक मुख्य मार्ग जाम हो गया। अपने पुनर्वास एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी अधिकारियों को अपने बीच बुलाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था इससे आपका अपमान नहीं हो जाएगा। वही प्रशासनिक अधिकारी वार्ता के लिए कुछ लोगों को अंदर ले जाना चाहते थे। लेकिन दिव्यांग इस बात के लिए कतई तैयार नहीं थे। धरने पर बैठे महिला और पुरुष प्रदर्शनकारियों ने कई घंटे तक प्रशासन को घेरे रखा। हालांकि प्रशासन के अधिकारियों ने बीच का रास्ता निकाला और प्रदर्शन करने वालों को यह विश्वास दिलाया आप की मांग से सरकार को अवगत करा दिया जाएगा।

add विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here