विद्या भारती ने आयोजित की खेल-कूद प्रतियोगिता

0
124

– 32 वां प्रांतीय समारोह, 800 खिलाड़ी ले रहे भाग
बक्सर खबर। भारती शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बक्सर में किया गया है। सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली आज शुक्रवार को इसका शुभारंभ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में खो-खो और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल होने हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक काराकाट राजेश्वर राज, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह राजेंद व क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सरस्वती वंदना के साथ परिचय सत्र प्रारंभ हुआ। अतिथियों का परिचय व स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रमेश कुमार एवं संचालन संचालन रामलाल सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल कूद से बच्चे संस्कारी और अनुशासित होते है। प्रदेश सह सचिव ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही हमारा उद्देश्य है। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ योग और खेलकूद की शिक्षा भी दी जाती है। प्रांतीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न विद्यालयों के आठ सौ खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन का सत्र देर शाम तक चला। ज्ञात हो कि मौसम को देखते हुए प्रतियोगिता दिन और रात की हो रही है। इस मौके पर ओमप्रकाश वर्मा, विजय कुमार लोहिया, राजेश प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, राकेश पाण्डेय, फणीश्वर नाथ, चन्द्रशेखर कुमार, रणजीत कुमार मिथिलेश राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here