वीडियो : सांसद के खिलाफ कृष्णाब्रह्म में लगे मुर्दाबाद के नारे

0
251

बक्सर खबर। कृष्णाब्रह्म बाजार में गुरुवार को सांसद सह मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ नारे लगे। यात्री कल्याण समिति टुडीगंज के बैनर तले वहां लोगों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि टुडीगंज में एक भी एक्सप्रेस ट्रेन को ठहराव नहीं मिला। जबकि पूर्व में सांसद ने समिति के सदस्यों को इसके लिए आस्वस्त किया था। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष कामेन्द्र कुमार, महिला अध्यक्ष पुष्पा देवी, डा. सुधीर कुमार सिंह, रामअवतार, बाला यादव का नाम सामने आया है।

इन सदस्यों का कहना है यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्थानीय क्षेत्र की जनता ने मन बनाया है। इस बार में मतदान का बहिष्कार भी करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सांसद द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि डुमरांव, रघुनाथपुर में ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिली है। अगले कुछ दिनों कुछ और ट्रेनों के ठहराव की बात रेलमंत्री से हुई है। जल्द ही उस पर भी कार्रवाई होगी। हालाकि सांसद का बयान जो हो। टुडीगंज के लोगों के विरोध का यही कारण है। रघुनाथपुर और डुमरांव को एक-एक ट्रेन का ठहराव मिला। पर यहां के स्टेशन का ध्यान नहीं रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here