‌‌‌खुशखबरी : बच्चे, बड़े, समाजसेवी और किसान के लिए अनोखी कार्यशाला का आयोजन 

1
451

बक्सर खबर। आप पाठकों के लिए खुशखबरी है। वैसे लोग जो कुछ अच्छा करना चाहते हैं। जिनके मन में कुछ ऐसा करने की ललक है। जिससे समाज, देश, और पर्यावरण का भला हो। वैसे लोगों के लिए बक्सर में अनोखी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार अर्थात 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से। बाजार समिति रोड में स्थित आर्ट आफ लिविंग के ज्ञान मंदिर में देश के जाने-माने पर्यावरण विद विनय कुमार जी पहुंच रहे हैं। जो जल और जीवन से जुड़ी विशेष जानकारी देंगे। उनकी यह कार्यशाला छोटे, बड़े, महिला-पुरूष, समाजसेवी और सबसे बढ़कर किसानों के लिए उपयोगी है।

अपने ही बिहार के रहने वाले विनय जी आर्ट आफ लिविंग के अंतराष्ट्रीय आश्रम बंगलौर के पर्यावरण विद है। जिन्होंने न्यूनतम लागत में अधिकतम उपज देने वाली जैविक खेती के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। आर्ट आफ लिविंग के एपेक्स मेंम्बर दीपक पांडेय बताते हैं कि मंगलवार की दोपहर में यह कार्यशाला  बाजार समिति रोड के होमगार्ड कार्यालय के सामने स्थित ज्ञान मंदिर में होगी। उसमें महिला व पुरुष कोई भी भाग ले सकता है।

विनय जी के बारे में जानने के लिए आप देख सकते हैं यह वीडियो लिंक 

1 COMMENT

  1. विनयजी को ऐसा प्रशिक्षण आयोजन कोसी क्षेत्र में भी करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here