अनोखी पहल, मतदान करने वालों को दुकानदार देंगे विशेष छूट

0
1199

बक्सर खबर। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल शुरू की गई है। जो लोग मतदान करेंगे। उनको जिले की कुछ चुनिंदा दुकानों पर विशेष छूट मिलेगी। जैसे बाइक एजेंसी वाले हेलमेट फ्री देंगे। कुछ ने सर्विस चार्ज में छूट का आफर दिया है। तो कुछ होटल खाने और ठहरने वालों को भी दस प्रतिशत तक की छूट देंगे। इसके लिए शर्त यही होगी को ग्राहक अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का वह निशान दिखाएगा। जिससे पता चले की आपने लोकसभा चुनाव में मतदान किया है। कहिए है न अनोखी पहल। ऐसा संभव हो सका है। जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की सक्रियता से। उन्होंने योजना बद्ध तरीके से शहर के सभी प्रमुख व्यवसायियों को गुरुवार की शाम समाहरणालय बुलाया। बैठक शुरू हुई तो उनके सामने यह प्रस्ताव रखा गया। मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। तो बक्सर की पहचान बदलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन तो लगातार कोशिश कर ही रहा है। कुछ सहयोग आपका भी होना चाहिए।

डीएम की इस पहल पर सभी व्यवसायियों ने हामी भरी। जैसे कृषि औजार भंडार किलोस्कर कंपनी के मशीन उपकरण अथवा पंप की खरीद पर छूट देगा। गोलंबर पर स्कूटी बेचने वाले बबलू राय ने कहा कि जो हमारे यहां आएगा। उसे हेलमेट फ्री मिलेगा। होटल वैष्णवी क्लार्क ने कहा मतदान के दिन अथवा उसके अगले दिन जो ग्राहक मतदान का निशान दिखाएंगे। उन्हें खाने के बील पर 10 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। ऐसी ही बात होटल आकर्ष हरीटेज और दावत रेस्टोरेंट ने भी रखी। शहर में चलने वाले सभी प्रमुख मॉल के सर्विस मैनेजरों ने घोषणा की। हमारे यहां भी मतदान कर आने वाले ग्राहकों को आकर्षक छूट मिलेगी। शहर के प्रमुख मोबाइल बिक्रेता कम्यूनिकेशन सीटी के प्रमोद अग्रवाल ने कहा सैमसंग मोबाइल की खरीद पर छूट मिलेगी। खादीम शोरूम के मालिकान ने कहा हमारे यहां, अथवा टाइटन ग्लासेज और पीटर इंग्लैंड के शोरूम पर भी विशेष छूट मिलेगी। इसी तरह डुमरांव के भी बहुत से व्यवसायियों ने प्रशासन की इस पहल में सहयोग का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here