उमरपुर में हुआ चैता गायन का आयोजन

0
156

बक्सर खबर। सदर प्रखंड के उमरपुर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह चैता (दू-गोला) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय ने किया। उद्घाटन करते हुए प्रदीप राय ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में प्रगाढ़ता बढ़ती है। ऐसे समारोह से लोग में भेदभाव भुलाकर सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारे का माहौल बनाते हैं। इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति के धरोहर है। चैता गायन से इतिहास एवं आधुनिक परिवेश का चित्रण होता है। इससे लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनेता सह गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, विशाल गगन, विकास सिंह, गुंजन सिंह, रितु राय, ब्रजेश सिंह, अंजली तिवारी, महिमा सिंह, गोलु मिश्रा ने समा बांध दिया। वहीं दू-गोला चैता कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक कमलबास कुंवर एवं अभियंता के बीच शानदार मुकाबला हुआ। दोनों गायकों के सवाल-जवाब के उपरांत चैता गायन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसका आयोजन सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राय उर्फ ललक राय ने किया। इस दौरान बीजेपी नेता प्रदीप दूबे, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मुनमुन सिंह, हवलदार सिंह, मुखिया अनिल सिंह, मुखिया विनोद सिंह, मुखिया मुन्ना सिंह, मुखिया मुन्ना राय, मुखिया ज्योति सिंह, मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया बसंत पांडेय सहित जिला के तमाम सम्मानित मुखिया व अन्य गणमान्य एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here