दो ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी गांव की बिजली बाधित

0
372

बक्सर खबर। बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत हो रहे कार्यों का सही अवलोकन नहीं कर रहे। नतीजा गांव में बिजली की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही। अधिकारी उपर ही उपर टेंडर वर्क करने वालों से उगाही कर रहे हैं। क्योंकि बगैर आपूर्ति बहाल हुए ठेकेदार का भुगतान कैसे हो रहा है। यह शिकायत है राजपुर प्रखंड के मोहरियां गांव के ग्रामीणों की। यह गांव रसेन पंचायत के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों की माने तो यहां दो ट्रांसफार्मर लगे हैं।

लेकिन, उनसे बिजली की आपूर्ति नहीं होती। एक वर्ष पहले ही काम हुआ था। लेकिन, अभी तक उनको दुरुस्त नहीं किया गया। ग्रामीणों द्वारा मजबूरी में एक तीसरा ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। जिससे गांव में किसी तरह बल्ब जल रहे हैं। इकलौते ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त लोड होने के कारण उसका वोल्टेज कम रहता है। साथ ही जलने का खतरा बरकरार है। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित पदाधिकारी इस पर ध्यान दें। अन्यथा ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी मोहरियां के युवा पीयूष तिवारी, बचन बिहारी यादव व जय प्रकाश तिवारी ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here