दो डूबते बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया, वाराणसी में हो रहा इलाज

0
332

बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना के पुलियां गांव में बुधवार को दो बच्चे डूबने लगे। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार वे बाढ़ का पानी देखने गए थे। इसी बीच गोलू उर्फ जय प्रकाश(8) पुत्र बिरेन्द्र यादव एवं अंकित सिंह (7) पिता हरेन्द्र सिंह पानी में डूबने लगे। वहां एक और बच्चा था जो मूक-बधिर है। उसने तत्काल बड़े लोगों को इशारे से इसकी सूचना दी। गांव वालों ने उन दोनों बच्चों को समय रहते पानी से निकाल लिया। तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद निजी एम्बुलेंस से वाराणसी भेज दिया गया।

सूचना के अनुसार दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। वाराणसी में चिकित्सकों ने उन्हें रात भर अपनी देखरेख में रखा। सुबह परिजनों को बताया कि अब वे खतरे से बाहर हैं। ऐसी उम्मीद है कि आज गुरुवार को वे अपने घर लौट सकते हैं। ग्रामीणों के अनुसार गंगा में आए उफान के कारण ठोरा नदी में दबाव बढ़ा है। ठोरा नदी का पानी ही पुलिया गांव के आस-पास भर गया है। बच्चे उसकी को देखने गए थे। तभी यह हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here