सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत, डाक्टर की कार बनी काल

0
3066

बक्सर खबर। ड़मरांव-बिक्रमगंज पथ पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक सवार दो भाई सिमरी से मलिया बाग जा रहे थे। बीच रास्ते बासुदेवा ओपी के समीप सामने से आ रही कार से उनकी सीधी टक्कर हो गई। बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों बाइक सवार ने वहीं दम तोड़ दिया। यह हादसा सुबह साढ़े दस बजे के लगभग हुआ। कुछ देर के लिए तो वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। उनके पास से मिले कागजात और मोबाइल के आधार पर पहचान जल्द ही हो गई। बाइक सवार चंदन कुमार (27) एवं संतोष कानू (45) पुत्र हरेकृष्ण कानू सिमरी थाना के दूध्धी पट्टी के निवासी थे।

कार

पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों भाई शादी के लिए लड़का देखने मलियाबाग जा रहे थे। उन्हें जिस कार ने टक्कर मारी है। वह मारुति की ब्रेजा है। जो डा. जितेन्द्र कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस के अनुसार जब लोग मौके पर पहुंचे तो कार चालक वहां से जा चुके थे। लोगों का अनुमान है कि वह नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत किसी डाक्टर की कार है। हालाकि परिवहन विभाग की साइट के अनुसार वह कार जितेन्द्र कुमार की है। जिसका जिक्र हमने पहले खबर में किया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। मौके से बाइक तथा कार को जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here