22 से 29 अप्रैल तक होगा लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन

0
303

-2 मई तक नाम लिया जा सकेगा वापस
बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग ने दस मार्च को ही आदर्श आचार संहिता लागू करने की घोषणा कर दी है। अधिसूचना लागू होने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सोमवार अर्थात 11 मार्च को प्रेस वार्ता आयोजित जिला निर्वाचन आधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया किसी को भी जुलूस निकालने अथवा जनसभा के लिए  अनुमति लेनी होगी।

माइक पर रात दस से सुबह छह बजे तक पूर्ण प्रतिबंध होगा। प्रेस नोट जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया अपने जिले में 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। उस तिथि से 29 तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। 30 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 2 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को मतगणना होगी। इन तिथियों की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने की है।
18 लाख 6004 मतदाता कर सकते हैं मतदान
बक्सर खबर। इस बार के लोकसभा चुनाव में 18 लाख 6004 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1856 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। बात अपने जिले की करें तो यहां के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 42 हजार 542 है। इसमें नए मतदाताओं की संख्या 19969 है। जिसमें 11 हजार 668 युवा हैं। अर्थात इन लोगों का नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here