इस वर्ष 50 फीट का बन रहा है रावण

0
608

– 19 को होगा किला में मेघनाथ संग वध
बक्सर खबर। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा। अपने शबाब पर है। किला मैदान में रामलीला और कृष्ण लीला का मंचन भी हो रहा है। आज बुधवार को अंगद व रावण संवाद तथा विभिषण का श्रीराम की शरण में जाना का मंचन हुआ। इसके साथ ही रामलीला समिति की बैठक भी हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय एवं संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ वर्मा ने किया। मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि रावणवध की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ। इस वर्ष रावणवध 19 तारीख को होगा। दोपहर दो बजे से ही लीला प्रारंभ हो जाएगी।

अपराह्न  5:30 बजे आतिशबाजी के द्वारा पुतले के प्रतीक का वध किया जाएगा। समिति ने बताया रावण के साथ मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है। रावण 50 फीट एवं मेघनाथ 45 फीट का होगा। इसका निर्माण मिश्रवलिया के कलाकार जितेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। आतिशबाजी का कार्य सिमरी के मशहूर आतिशबाज कमरुद्दीन को सौंपा गया है। बैठक में कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, कृष्ण कुमार वर्मा, साकेत कुमार श्रीवास्तव, उदय सर्राफ, राज कुमार गुप्ता, नारायण भूषण, जितेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here