फोन पर मांग रहे थे रंगदारी, पुलिस ने उतार दी हेकड़ी सारी

0
1134

‌‌‌खुद का नाम बताते थे बाघ, गिरफ्तार हुए दो शातीर
बक्सर खबर। दो स्वर्ण व्यवसायियों ने पुलिस को सूचना दी। हमे फोन पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने नंबर भी उपलब्ध कराया। जिससे रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस चौंक गई। क्योंकि फोन करने वाला अपना नाम बाघ बता रहा था। एसपी ने इसकी जांच के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जांच शुरू हुई तो मोबाइल नंबर के आधार पर दो युवकों को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार सुनील सिंह (25) पुत्र रामाकांत सिंह, ग्राम गोपालपुर, नया भोजपुर ओपी, ओमप्रकाश सिंह (27) पुत्र अशोक सिंह मठिया, प्रतापसागर के रहने वाले हैं। रविवार को इनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। इन दोनों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिस नंबर से इन लोगों ने फोन किया था। वह सिम कहीं हो गया है। आज सोमवार की दोपहर इन दोनों को पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। एसपी ने पीसी के दौरान बताया 14 अक्टूबर को सुनील प्रसाद वर्मा अर्जुनपुर व 17 तारीख को सिविल लाइन मठिया निवासी अक्षय वर्मा जिनकी दुकान पकड़ी मोड़ पर है। इन दो लोगों से इन लोगों ने बारी-बारी से फोन किया। रंगदारी के रुप में लाखों रुपये मांगे। न देने पर हत्या करने की धमकी दी। फोन करने वाले कहते थे। मैं भागलपुर जेल से बाघ बोल रहा हूं। एसपी ने पूछा सिम खोने के बाद सेट के ई एम आई नंबर के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया। इस टीम में सदर डीएसपी के अलावा राजेश मलाकार, दिनेश मलाकार, जय प्रकाश व आलोक कुमार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here