‌‌‌विधायक पुत्र पर हमले के बाद दर्ज हुई दो प्राथमिकियां, दो दर्जन नामजद

0
851

बक्सर खबर। डेहरी आनसोन में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद वहां दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। ददन यादव के पुत्र करतार यादव के बयान पर चक्रधारी उर्फ डब्लू (जो गिरफ्तार हुआ है), निवासी सिधौली, अनिल सिंह नटवार, अजीत राय समेत दो दर्जन को आरोपी बनाया गया है। करतार ने आरोप लगाया है, उन लोगों ने हमला किया और मेरी लाइसेंसी पिस्तौल भी छीनने का प्रयास किया। पुलिस हिरासत में लिए गए चक्रधारी के बयान पर करतार यादव, अमित सिंह, मुन्ना सिंह, मिठू सिंह समेत दर्जन भर लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस ने दोनों की शिकायत दर्ज कर ली। हालाकि फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन, तनाव के कारण गुरुवार को मोहन बिगहा से बालू का उठाव नहीं हुआ। पुलिस की सक्रियता दिखी। सूत्रों के अनुसार वहां आदित्य मल्टीकाम कंपनी का कार्यालय है। एक समुह बालू का व्यवसाय करता है। जिसमें डुमरांव विधायक ददन यादव के पुत्र करतार भी साझेदार हैं। बुधवार को वहां हिसाब-किताब के लिए बैठक थी। वहीं पर विवाद हुआ और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।

add विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here