शिक्षक नियोजन की फाइलें चोरी, अधिकारियों को आ रहा पसीना

1
1346

बक्सर खबर। नियोजित शिक्षकों की फाइलें चोरी हो गई हैं। सूचना के अनुसार मंगलवार की रात नगर भवन के पास स्थित बीआरसी भवन में चोरी हो गई। बुधवार को इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने नगर थाने में दर्ज कराई। उनके अनुसार चोर नियोजित शिक्षकों की फाइलें ले भागे हैं। जिनमें वर्ष 2006, 2008 एवं 2012 की फाइलें हैं। अर्थात शिक्षकों के दस्तावेज अब सरकारी कार्यालय में नहीं हैं। इस चोरी की चर्चा पूरे विभाग में हो रहीं हैं। साथ ही साथ यह सवाल सबकी जबान पर है। ऐसा होने से किसी को लाभ है क्या। आखिर दस्तावेज चुराने वाले चोर उसका क्या करेंगे?

यही सवाल पुलिस को भी खाए जा रहा है। शिकायत के अनुसार चोरों ने ताला तोड़ कार्यालय से सारे कागजात गायब कर दिए हैं। नियोजित शिक्षकों के अलावा टीइटी के प्रमाणपत्र भी गायब हैं। इन दस्तावेजों को पुन: एकत्र किया जा सकता है। लेकिन, विभाग के पास उपलब्ध नियोजन रजिस्टर को पाना सबसे बड़ी चुनौती होगा। क्योंकि उसकी प्रति किसी के पास होने से रही है। क्या नियोजन की सूची कम्प्यूटर में सेव है। इसका जवाब फिलहाल विभाग से अप्राप्त है। फिलहाल खबर यही है कि सदर प्रखंड के शिक्षकों की फाइलें चोरी हो चुकी हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here