हटा ले अतिक्रमण, तीन दिन की है मोहलत

0
1116

बक्सर खबर। शहर की मुख्य सड़कों का अतिक्रमण करने वाले सावधान हो जाए। आपके पास अभी स्वयं अपना तंबू हटा लेने का समय है। अन्यथा प्रशासन आपकी गुमटी और झोपड़ी उखाड़ देगा। इसमें पहला नंबर है नगर भवन इलाके का। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। वे शनिवार को खनन विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिसमें जिले के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने सबको हिदायत दी। शहर में जहां देखो सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है। आप लोग इस पर ध्यान क्यूं नहीं देते। नगर भवन के आस-पास तो कपड़े अन्य दुकान वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। माइक से मुनादी कराइए। दो-तीन की मोहलत दीजिए और सबको हटाइए। दस दिनों के अंदर मुझे अतिक्रमण दिखना नहीं चाहिए। बैठक में उस समय सदर एसडीओ और सदर डीएसपी सभी मौजूद थे।

add

डीएम ने भले ही नगर भवन का जिक्र किया हो। यही हाल स्टेशन रोड के पूरे इलाके का है। सड़क किनारे अनेक दुकानें लगी हैं। इतना नहीं कवलदह पोखर के सामने धीरे-धीरे दुकानें खुलती जा रही हैं। वहां कच्चा मांस बेचने वाले भी बदबू फैला रहे हैं। अपनी दुकान का कूड़ा वे कवलदह पोखर में फेंक रहे हैं। जिससे वहां सुबह-शाम टहलने वालों को भारी परेशानी हो रही है। यही हाल अब किला मैदान का भी होते जा रहा है। वहां भी बनी अस्थाई दुकानें धीरे-धीरे स्थायी रुप लेती जा रहीं हैं। इन सभी इलाकों को खाली करना बहुत ही जरुरी है।
कैप्सन-नगर भवन के सामने फैला अतिक्रमण का नजारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here