खराब हो चापाकल तो घुमाएं फोन, होगी मरम्मत

3
879

बक्सर खबर। गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल ने नियंत्रण कक्ष बनाया है। अगर आपके गांव, टोला में सरकारी चापाकल बंद पड़ा होतो उसे दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए आपको फोन घुमाना होगा। जिला स्तर पर इसके लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका नंबर 06183-222406 है। कार्यालय अवधि में इस नंबर पर फोन किया जा सकता है। अर्थात सुबह 10 से 5 बजे के मध्य। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि पीएचइडी विभाग ने पांच टिमों का गठन किया है। इसकी देखरेख के लिए सहायत अभियंता को निर्देश दिया गया है। वे समय-समय पर इसका अवलोकन करेंगे। काम को सहज और सुगम बनाने के लिए प्रखंडवार ड्यूटी का निर्धारण किया गया है। वहां तैनात लोगों के नाम और नंबर भी जारी हुए है। जिसकी सूची खबर में नीचे दी जा रही है। पाठक सुविधा के अनुसार इनके नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

3 COMMENTS

  1. (खबरा) को शुद्ध करके ->खराब लिखे ।

  2. (खबरा) को शुद्ध करके ->खराब लिखे ।

  3. शुद्धिकरण के लिए धन्यवाद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here