आज से शुरू हो रही है मैट्रिक की परीक्षा

0
165

बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। जो 28 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए जिले में कुल 34 केन्द्र बनाए गए हैं। छात्राओं की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय एवं डुमरांव में अलग-अलग केन्द्र बने हैं। दो पालियों में इसका संचालन होगा। जो अपराह्न पांच बजे समाप्त होगी।

सूत्रों के अनुसार जिले में इस वर्ष कुल 35 हजार 426 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। अब इनमें से कितने परीक्षा में शामिल होते हैं। इसके आंकड़े पहले दिन की परीक्षा समाप्त होने के बाद सामने आएंगे। तब तक के लिए आप सभी से आग्रह है। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास भीड़ न जमा करें। साथ ही अगर कहीं जोर-जोर से माइक बजे तो उसे मना करें। क्योंकि छात्रों की परीक्षा चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here