22 से शुरू होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन

0
318

बक्सर खबर। इस माह की 22 तारीख से लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन होगा। इसके लिए जिला शस्त्र पदाधिकारी ने तिथियों की घोषणा कर दी है। पूरे जिले में यह कार्य एक साथ होगा। 22 एवं 23 नवंबर को लगातार दो दिन सभी थानों में सत्यापन कार्य होगा। जो लोग किसी कारण से वंचित रह जाएंगे। वे अपना सत्यापन 27 को करा सकते हैं। पाठकों को यह ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह में शस्त्रों का नवीनीकरण भी होता है। उसके लिए जरुरी है कि वर्ष में कम से कम एकबार शस्त्र का भौतिक सत्यापन होना चाहिए। हालाकि नवीनीकरण की अवधि तीन वर्ष की होती है।

जिन लोगों की अवधि 2018 में समाप्त हो रही होगी। वे सत्यापन करा अगले माह अर्थात दिसम्बर में चालान जरुर जमा कर लेवें। जिलाशस्त्र पदाधिकारी के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार बक्सर नगर में चौसा बीडीओ, औद्योगिक में सदर सीओ, मुफस्सिल थाने में चौसा अंचल के सीओ, राजपुर थाने में बीडीओ राजपुर, धनसोई थाने में सीओ राजपुर आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तरह इटाढ़ी, डुमरांव, नावानगर, कोरानसराय, मुरार, बगेन, ब्रह्मपुर, सिमरी आदि थानों में भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शस्त्र सत्यापन का कार्य इन तिथियों को करेंगे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here