अब हुआ विज्ञान का पेपर लीक, एक युवक पहुंचा जेल

0
607

बक्सर खबर : मोबाइल पर पेपर लीक करने का एक और मामला सामने आया है। शुक्रवार को विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक हुआ। इस आरोप में नया भोजपुर ओपी की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। सुभाष यादव पिता नथुनी यादव ग्राम डुमरी थाना सिमरी को शनिवार की सुबह जेल भेज दिया गया। इस खबर की भनक शनिवार की दोपहर मीडिया को लगी। पता चला कि डीके कालेज के समीप खेत में कुछ युवकों की भीड़ जमा थी।

परीक्षा केन्द्र के पास तैनात दंडाधिकारी मो. मकसूद आलम को इसकी सूचना ओपी प्रभारी कुणाल ने दी। दोनों पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। एक युवक प्रश्नपत्र के जवाब लोगों को उपलब्ध करा रहा था। पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले। जिसके मोबाइल में विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र था। उसे पुलिस ने दबोच लिया। दंडाधिकारी की लिखित शिकायत पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हेरिटेज विज्ञापन

एक दिन पहले सोशल साइंस का पेपर हुआ था लीक
बक्सर : 22 फरवरी को सोशल सांइस का पेपर लिक हुआ था। डुमरांव थाना की पुलिस ने इस आरोप में भोजपुर जिले अगियांव बजार का रहने वाले युवक को पकड़ा था। आरोपी संतोष कुमार पिता विरेन्द्र चैधरी अपने मोबाइल ये ह्वाट्स एप के द्वारा प्रश्नों के जवाब भेज रहा था। सुमित्रा महिला कालेज से कुछ दूरी पर उसे दबोचा गया। संतोष के पास पेपर व उतर पुस्तिका बरामद हुई है। पुलिस ने युवक का मोबाइल एवं कागजात जब्त जेल भेज दिया था।
कहते है एसडीएम
बक्सर : डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार कहते है कि पुलिस व पदाधिकारी दोनों मामलों की जांच कर रहे है। आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here