राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगी जिले की छह वीरांगनाए

0
353

बक्सर खबर। देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों की पत्नियों को आज सम्मानित किया जाएगा। स्वं महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन उनका सम्मान करेंगे। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार के सभी जिलों से ऐसी वीरांगनाओं को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में जिले की कुल छह वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन्हें सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा पटना भेजा गया है। सोमवार को ही समाहरणालय से उन्हें राजधानी रवाना किया गया। इनके साथ जिले की प्रतिनिधि के रुप में राजपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निरूबाला और महिलाओं के एक-एक सहयोगी को वहां भेजा गया है।

प्रशासनिक सूचना के अनुसार कलावती देवी पति स्व. कामता प्रसाद सिपाही सिकरौल, चठिया देवी पति स्व. विश्वनाथ सिंह लॉस नायक चक्की, शांती देवी पति स्व. बिहारी पांडेय सिपाही, भकुरा सिमरी, चन्द्रावती देवी पति स्व. राधे मोहन सिंह हवलदार, मुकुन्दपुर नया भोजपुर, सूरज देवी पति स्व. शिवजी तिवारी नैनिजोर, समला देवी पति स्व. बासरोपन सिंह भरखरा, पो. नेनुआ। आज मंगलवार को वहां राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने के बाद सभी महिलाओं को वापस बक्सर पहुंचाने की जिम्मेवारी भी जिला प्रशासन स्वयं उठा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here