केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र का सदर अस्पताल खुद बीमार

1
385

बक्सर खबर। शहर में सदर हास्पिटल की कभी साख हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं है। क्यों? क्योंकि, यह खुद बीमार है। जिनके पास पैसा है वे तो निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा ही लेते हैं, लेकिन मर रहे हैं बेचारे गरीब जिनके पास निजी अस्पतालों का बिल भरने के लिए पैसा नहीं है। ऐसे मरीजों को सोचना पड़ रहा है कि वे इलाज के लिए जाएं तो जाएं कहां? यह हालात तब है जबकि यहां के सांसद अश्विनी चौबे खुद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं और सूबे में भी उनकी पार्टी मिलकर सरकार चला रही है। और तो और  प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा भाजपा के मंगल पांडेय संभाल रहे हैं। जवाबदेही जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की भी बनती है। उनके नाक के नीचे पिछले दस माह से अस्पताल का एक्सरे मशीन का बंद होना हैरान तो करता ही है।

आज गुरुवार को सदर हास्पिटल में करीब एक घंटे के अंदर ऐसे सात मरीज मिले जिन्हें एक्सरे कराना था। अफसोस की एक्स-रे रूम में ताला जड़ा था। यह ताला पिछले दस माह से लटका है। इस संबंध में जब हास्पिटल मैनेजर दुष्यंत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की यही स्थिति है। 12 लाख रुपये का भुगतान लंबित होने के कारण यह बंद है। हालांकि उन्होंने कहा कि छह लाख रुपये जारी हो चुका है। उम्मीद है कि इस या अगले सप्ताह तक एक्स-रे चालू हो जाएगा। आउट डोर में दवाओं की स्थिति भी बेहतर नहीं मिली। जो लिस्ट टंगी थी उसमें केवल 19 दवाएं शामिल थीं। पूछने पर दुष्यंत ने बताया कि रोज लिस्ट में दवाएं घटती बढ़ती रहती हैं। फिलहाल आउट डोर के लिए 34 में से 24 दवाएं उपलब्ध हैं। यही हाल इंडोर का भी है। वहां 112 में से महज 82 दवाएं होने की बात दुष्यंत ने कही। एंबुलेंस के लिए वहां भटक रहे एक मरीज ने इसलिए हंगामा करना शुरू कर दिया क्योंकि 102 नंबर डायल करने पर फोन हास्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के पास लग जा रहा था। वह इस संबंध में कोई जवाब नहीं दे पा रही थी। दुष्यंत ने बताया कि इसकी जांच की गई तो पता चला कि पटना कंट्रोल रूम से ही कॉल फार्वड किया गया था। दुष्यंत ने सफाई भले दी हो, लेकिन कब से ऐसा हो रहा था, कितने लोगों को इससे परेशानी हुई होगी, इसका जवाब कौन देगा? यह अलग बात है कि हास्पिटल के बाहर निजी एंबुलेंस बराबर टोह में रहती हैं। माजरा समझा जा सकता है। सर्जन के होने के बावजूद यहां हार्निया या हाइड्रोसिल तक का ऑपरेशन नहीं होता। होता भी उसी का है जिसकी पैरवी होती। आम आदमी को प्राइवेट अस्पताल का ही रुख करना पड़ता है। मौके पर मौजूद युवा शक्ति सेवा संस्थान के रामजी सिंह ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर अब टालमटोल नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर समस्याएं दुरुस्त नहीं होंगी तो मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का घेराव किया जाएगा।

हेरिटेज विज्ञापन

1 COMMENT

  1. आज की ये खबर बहुत ही सटीक और अच्छी है अविनाश जी ऐसे हिं कुछ और मुद्दे हैं जो बक्सर के विकास में बाधक हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here