‌‌‌ पुण्यतिथि पर याद किए गए शास्त्री

0
61

बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 52 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तथागत हर्ष वद्र्धन ने की। इस मौके पर शास्त्री के जीवन और उनके कार्यों को याद किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष ने शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री में साहस, बुिद्धमत्ता और ईमानदारी थी। उन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देकर किसानों और जवानों में साहस भरने का काम किया। प्रधानमंत्री के रूप में किए गए उनके कार्य इतिहास में दर्ज हो गए हैं। कार्यक्रम के अंत में पार्टी के जिला महामंत्री शमशुल हक हाशमी के निधन को लेकर शोक व्यक्त किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व अध्यक्ष अनरिुद्ध पांडेय, प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्र, करुणानिधी दूबे, राजऋषि राय, राजीव कुमार, गुप्तेश्वर चौबे, श्रीमन्न राय, विरेंद्र राय, आशीष तिवारी, विनय सिंह, पप्पु दूबे आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here