बक्सर के रविन्द्र ओझा बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुल सचिव

0
3330

बक्सर खबर। बक्सर के रहने वाले डा. रविन्द्र नाथ ओझा पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुल सचिव बनाए गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने जिले का नाम रोशन किया है। इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत खेखसी गांव के डा. ओझा की रामदयालु सिंह कालेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर उनको जानने वालों के साथ बक्सर के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है। गुरुवार को इसकी अधिसूचना राज्यपाल कार्यालय ने जारी की।

गांव से प्राथमिकी शिक्षा पूरी करने वाले डाक्टर ओझा बीआरए बिहार विवि के कई सम्मानित पदों पर रह चुके हैं। विवि में लॉ अफ़सर, एनएसएस कोर्डिनेटर के साथ दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर भी रह चुके है। इसके अलावा विवि पीजी विभाग में भी प्रतिनियुक्ति पर थे। फिलहाल आरडीएस कॉलेज में प्रोफेसर है। पूर्णिया विवि का कुलसचिव बनने के पर इनके छोटे भाई प्रवीर रंजन पराशर ने बताया कि कल से ही घर में हर्ष का माहौल है। गांव वालों को अपने बेटे की इस कामयाबी पर गर्व है। बधाई देने वालों में करुनानिधान ओझा, बालकृष्ण ओझा, ओमप्रकाश ओझा सहित सैकड़ों लोग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here