‌‌‌मुहम्मद साहब की जयंती पर हिन्दु व मुसलमान, सबने किया रक्तदान

0
187

उपस्थित लोगों ने कहा मानव की सेवा सबसे बडा धर्म
बक्सर खबर। मानवता से बडा कोई धर्म नहीं। इसका परिचय अल्लाह के नेक बंदो ने रक्तदान कर किया। वहीं सीता राम विवाह आश्रम के परिकर व अधिवक्ता राजीव राय ने भी रक्तदान कर भाई चारे का संदेश दिया। मुहम्मद साहब की जयंती पर युवा शक्ति सेवा संस्थान ने शिविर का आयोजन किया था। संस्थान के अध्यक्ष सराफत हुसैन व संयोजक रामजी सिंह की पहल पर यह रक्तदान शिविर आयोजित हुआ था। लक्ष्य था कि कम से 15 से 20 लोग रक्तदान करें। लेकिन, खुदा की रहमत ऐसी हुई कि तीस से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

आयोजकों ने कहा फिलहाल इससे अधिक रक्त की आवश्यकता नहीं है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मौलाना शम्सी और सीताराम आश्रम के परिकर राजीव ने एक साथ रक्तदान कर किया। मार्डन स्कूल ने भी इसमें सहयोग किया। मौके पर अतिथियों में डा॰ महेन्द्र प्रसाद, डा॰ भूपेन्द्र, कुमार नयन, नप के उपाध्यक्ष बबन सिंह, पत्रकार मंगलेश तिवारी, वार्डपार्षद अनूप वर्मा, भरत चौधरी, नन्हेलाल, हैदर अली, रमेश वर्मा, मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यकारी अध्य्क्ष श्याम जी वर्मा, पवन उपाध्याय, अंकित शर्मा, मुन्ना पाण्डेय सर, शशि (बुलबुल जी), सरवर आलम की भूमिका सराहनिय रही।

रक्तदान करने वालों को सम्मानित करते डाक्टर

किस-किस ने किया रक्तदान
बक्सर खबर। 30 रक्तदाताओं के नाम इस प्रकार है- 1- सरवर हुसैन, 2- मो इमरान अली, 3-राजीव कुमार राय, 4-मो नौशाद अली, 5- अनूप कुमार, 6- मो असलम, 7- खुशबू कुमारी, 8- मो शाहिद अख्तर, 9- अख़लाक़ अहमद, 10- सद्दाम हुसैन, 11- मो वसीम खान, 12- खालिद अंसारी, 13- मो आजाद, 14- मो राजा, 15 – मो आजाद, 16- मो अतीक, 17- मो ताहिर, 18- समरद खान, 19- मो तयब, 20 – अतीक, 21 – अब्दुल फरीत, 22- आसिम खान, 23- मो इम्तियाज अंसारी, 24- आयन खान, 25- प्रशांत, 26 -मो नियाज सिद्दकी, 27 – मो सबीर, 28- रिजवान, 29- आफताब अंसारी, 30- सरवर। इन सभी खुदा के नेक बंदो ने सच्चे दिल से मुहम्मद साहब की जयंती मनाई।

add विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here