बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है सरकार: राजद

0
133

बक्सर खबर: मुजफ्फपुर बालिका गृह में बंद लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ गुरूवार को वामदलों द्वारा आहूत राज्यव्यापी बंद डुमरांव में असरदार रहा। पार्टी द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही माले सहित विभिन्न वामदलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे तथा शहर की दुकानों को बंद कर डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जामकर बंद को सफल बनाया। खास ये कि इस बंद में राजद कार्यकर्ताओं का साथ भी उन्हें मिला। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेटी पढाओं, बेटी बचाओं का नारा देने वाले लोग आज खुद ही मुजफ्फरपुर संस्थानिक बलात्कार कांड में या तो शामिल है या फिर इस कांड के दोषियों को संरक्षण प्रदान कर रहें है।

शराबबंदी को लेकर ढिढ़ोरा पिटनेवाले सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इस पूरे घटना को दबाने और दोषियों को बचाने में लगे हुए है। इन छोटी-छोटी बच्चियों के बलात्कार के दोषी ब्रजेश ठाकुर को फांसी देने तथा समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा सहित भाजपा विधायक सुरेश वर्मा को तत्काल बर्खास्त कर मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग बंद समर्थकों ने की। बंद को सफल बनाने में राजद के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, जिला सचिव मनोहर जी, जिला कमिटि सदस्य सुकर राम, विरेंद्र सिंह, वीर उपाध्याय, कन्हैया पासवान, अयोध्या सिंह, वीरबहादुर, धनजी, धर्मेंद्र यादव, भाष्कर, संजय शर्मा, भगवान दास सहित राजद के सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पु सिंह सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here