होनहार छात्रों का क्षत्रिय महासभा ने बढ़ाया हौसला

0
493

बक्सर खबर। क्षत्रिय महासभा द्वारा रविवार को डुमरांव राजगढ़ के मार्बल हाउस में तृतिय प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए मैट्रिक व इंटर के लगभग 250 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित छात्रों को प्रशस्ति पत्र के अलावे 2,100 नकदी राशि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह, संचालन जय प्रकाश सिंह उर्फ जिद्दी ने किया। समारोह का उद्घाटन डुमरांव राज परिवार के युवराज चन्द्रविजय सिंह, भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी, डा. आशुतोष कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, इंन्द्रजीत बहादुर उर्फ चुन्नु सिंह, तारकेश्वर सिंह, बक्सर नप के उप चेयरमैन बबन सिंह, शिवनरायण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

अपने संबोधन में युवराज चंद्रविजय सिंह ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। ऐसे कर्णधारों को हमें सही शिक्षा एवं संस्कार देना है। जिससे नए भारत का निर्माण हो सके। इसके साथ ही उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से ऐसी प्रतिभावों को निखारने में मदद करने की अपील की। मुख्य अतिथि कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बीजेपी नेता जितेंद्र स्वामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा को निखारने के लिए एक स्वच्छ वातावरण एवं संस्कार की जरूरत है।

कार्यक्रम में शामिल छात्र व अन्य लोग

जिससे ये समाज के नव पौधे शिक्षित होकर भविष्य में वट वृक्ष का रूप धारण कर भारत के चौमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इसके साथ ही श्री स्वामी ने ऐसे आयोजन के लिए क्षत्रिय महासभा और इससे जुड़े आयोजकों को धन्यवाद देते हुए ऐसे प्रयासों की सराहना की। जिससे समाज में नवनिर्माण के सिद्धांतो को एक नई दिशा मिलेगी। मौके पर राजीव रंजन उर्फ रवि सिंह, बंशी सिंह, नचाप मुखिया वीर सिंह, पंकज बसुधरी, देवेन्द्र सिंह, पूर्व सिमरी प्रमुख विनोद सिंह, सीता राम सिंह, जयराज उर्फ दीनू सिंह, भगवान सिंह, राजऋषी राय सहित सैकड़ों क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here