महीनों नहीं घंटो में निपटा देंगे बेरोजगारी की समस्या : रंजीत सिंह

1
273

बक्सर खबर। किसान नेता रणजीत सिंह राणा लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि मेरे पास बेरोजगारी दूर करने का कारगर नुश्खा है। जिससे इस विकराल समस्या का निदान निकल जाएगा। जिस तरह प्रधानमंत्री ने देश में फोर लेन बनाया। मैं उसी तरह बेरोजगारी मिटाने के लिए फोर लेन का निर्माण करुंगा। इसका अनुभव मैंने अमेरिका से लिया है।

20 से 35 वर्ष के युवाओं को दस हजार रुपये मिलेंगे। इस तरह की समस्याओं का निदान मेरे पास है। अगर मुझे जनता ने मौका दिया तो मैं इसका समाधान कुछ दिनों में कर दुंगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा आप मुझे सहयोग करें। मेरा चुनाव चिह्न फुटबाल छाप है। जनता ने मुझे मौका दिया तो मेरे पास और भी बहुत से प्लान हैं।

जिसके तहत देश की दशा सुधारी जा सकती है। मजदूर वर्ग के लिए जीविका कार्ड बनेगा। प्रत्येक मजदूर को प्रतिमाह तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। जिससे किसान को उसकी पैदावार का निर्धारित मूल्य मिले। उसका भी एमआरपी तय हो। कर्मचारियों का वेतन आयकर मुक्त हो। यह व्यवस्था लागू होगी। तब हर वर्ग खुश होगा और देश खुशहाल होगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here