पूर्व मुख्यपार्षद से मांगी रंगदारी, सात पर एफआइआर

0
809

बक्सर खबरः नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद कमलेश प्रसाद से सतरह लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले का विरोध करने पर पूर्व मुख्य पार्षद से मारपीट भी की गयी। इस संबंध में कमलेश ने डुमरांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में डुमरांव के चारमोटिया ईंनार निवासी पूर्व मुख्य पार्षद कमलेश ने कहा है कि वर्ष 2014 सफखाना रोड़ में 2 कठ्ठार 7 धुर जमीन मैने कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के दियागांव निवासी नवजादी ठाकुर से 19 लाख में ली।

अब उनके मृत्यु के बाद उनके पुत्र इंन्द्रासन ठाकुर 17 लाख की मांग कर रहे है। नही तो कह रहे है कि मैं जमीन दबंगों को बेच दुंगा। काफी दिनों से इनके द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी। शनिवार की सुबह सफेद बोलेरों से इंद्रासन ठाकुर, जनमेजय ठाकुर, रामजी ठाकुर, मृत्युजय ठाकुर, श्रीकिशुन ठाकुर, नन्हुक ठाकुर, अजीत ठाकुर समेत अज्ञात लोग हथियार के साथ उनके घर में घुस आए। मुख्य पार्षद ने जब इसका विरोध किया तो आते ही उन लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जाते वक्त रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला जमीनी विवाद का है। घटना के बारे में पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here