आॅक्सफोर्ड कन्वेंट स्कूल के छात्रों ने ग्रीन दीपावली मनाने का दिया संदेश

0
88

बक्सर खबर: आॅक्सफोर्ड कन्वेंट सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल बड़का राजपुर में छात्रों ने दिवाली पर पटाखों का उपयोग रोकने के लिए पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिना पटाखे की दिवाली मनाने का संदेश दिया, जिससे प्रदूषण का ग्राफ न बढ़े। छात्रों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा भी लगाया। पेंटिग में विद्यालय के 150 छात्र शामिल हुए। छात्र आत्मविश्वास के साथ एक सामजिक संदेश लेकर खड़े नजर आए। इनके हाथों में सृजनात्मक तरीके से तैयार की गई तख्तियां थीं जिन पर लिखा था ‘नो टू क्रेकर्स’ (पटाखों को ना) और यस टू ग्रीन दीपावली (हरी दीपावली को हां)। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रूपेश चौबे सभी को दीपावली की बधाई देते हुए उन्हें दीपावली में पटाखों का प्रयोग न करने की अपील की उन्होंने कहा कि में दीपावली खुशियों का पर्व है तथा यह पर्व हमें अंधेरे पर उजाले एवं बुराई पर अच्छाई के जीत की प्रेरणा देता है।

चौबे ने छात्रों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को दिवाली पर पटाखे न दें। पटाखों से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे जानमाल व पर्यावरण को हानि पहुंचती है। उन्होंने दीवाली पर पटाखे न जलाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने पर संदेश दिया। वहीं स्कूल के प्रिसिंपल राकेश पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को दीपावली पर पटाखे न चलाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं दीपावली की छुट्टियों से पूर्व इको फे्रंडली दीपावली मनाने के लिए पौधों का वितरण किया जाएगा। ताकि छात्र उनको अपने घर व पार्क में रोपित कर सकें। प्रतियोगिता में प्रथम अमित वर्मा, द्वितीय आरती कुमारी, तृतीय नाव्य चैबे को पुस्कार दिया गया। पुजा मौके पर पंचायत प्रतिनिधी अरूण कुमार चैबे, सरोज चैबे, बीडीसी विनीत दूबे के अलावे शिक्षकों में बेद प्रकाश, प्रीति, शिल्पी, सुगम थापा, एडीयल तमांग, पूजा, नीरज मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here