धर्म की धरती पर सात माह में 21 की हत्या

0
1041

बक्सर खबर : जब पूरा बिहार जलता था तो विश्वामित्र की इस नगरी में वेदों कि ध्वनि गूंजती थी। जब पूरे बिहार में गोलियों की बौछार और बमों के धमाके सुनाई देते थे तो साधु -संतो की नगरी में हर-हर महादेव और जय श्रीराम का जयघोष होता था। लेकिन सुशासन वाली इस सरकार में पिछले सात माह से पता नहीं बक्सर को किसकी नजर लग गई। अपराधी रात तो रात दिन में ही ताडंव कर रहे हैं। उनकी चुनौती के आगे पुलिस पस्त सी दिख रही है। शहर से लेकर गांवों तक में गोलियों की गूंज परिजनों की चिख सुनाई दे रही। आम आदमी खुद को असुरक्षित मान रहा है। कौन, कब, कहां शिकार हो जाए, नहीं मालूम। अपराधियों पर नकेल कौन कसेगा? पुलिस-प्रशासन से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है।

सात माह में हुई 21 हत्याएं
बक्सर : जिलें में लूट और हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। एसपी राकेश कुमार के अगस्त से फरवरी तक के कार्यकाल में कुल 21 हत्या हो चुकी हैं। एक दो को छोड़कर अभी तक किसी भी मामले में पुलिस अपराधियों का गिरफ्तार करने में विफल रही है।
हत्या न0-1 – इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसुधरी नदी में 12 अगस्त को मनजी पासवान का शव मिला। वह 10 अगस्त से घर से गायब था। परिजनों ने एसपी अवास का घेराव किया था। एसपी राकेश के पदस्थापना के बाद पहली हत्या थी।
हत्या न0-2- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में जमीन के विवाद में 23 अगस्त को बधार में सोए गुलाब राम की हत्या कर दी गई जिसमें सात लोग नामजद हुए थे।
घटना न0-3- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया बजार के समीप 26 अगस्त को बब्लू यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए थे।
घटना न0-4- नगर थाना क्षेत्र के बाबा नगर में 09 सितम्बर को पढऩे जाने के क्रम में गोपल दूबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना न0-5- बगेन थाना क्षेत्र के बढ़ारी गांव में शराब बिक्री रोकने के लिए 11 सितम्बर को बधार में गला रेत कर हत्या कर दी गई।

हेरिटेज विज्ञापन

घटना न0-6- डुमरांव थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के समीप 21 अक्टूबर को ससुराल आए इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भेलूपुर गांव निवासी दीपक यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
घटना न0-7- 21 अक्टूबर को राजपुर के खीरी गांव में दुष्कर्म के बाद दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में श्रीपाल नामक शख्स की गिरफ्तारी हुई थी।
घटना न0-8-25 अक्टूबर को सिमरी थाना क्षेत्र के खैरापट्टी के बधार में सोए लक्ष्मण राम की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
घटना न0-9- 4 नवम्बर को राजपुर थाना क्षेत्र धर्मावती नदी में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव निवासी सिनोद चैहान की हत्या कर फेंका गया था।
घटना न0-10- 14 नवम्बर को सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में सिकरौल थाना क्षेत्र के चेचरी गांव निवासी साली सीमा कुमारी को उनके बहनोई मगरू कुशवाहा ने ईंट से पीट कर हत्या कर दी थी।
घटना न0- 11- 26 नवम्बर को इटाढ़ी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अमथुआ निवासी विनोद सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसमें थानाध्यक्ष का भी नाम उछला था।
घटना न0-12- 8 दिसम्बर को जासो रोड़ में दौडऩे के क्रम में अपराधियों ने अद्यौगिक थाना क्षेत्र के शंकर यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
घटना न0-13- 12 दिसम्बर को भोजुपर ओपी क्षेत्र के नोनियाडेरा में पांच वर्षीय पवन की हत्या गला दबाकर कर दी गई थी।
घटना न0-14- नगर थाना क्षेत्र के राहुल श्रीवास्तव को अगवा कर जमकर मारपीट कर यूपी में ले जाकर फेंक दिया गया था। एक माह के लंबे इलाज के बाद बाद 27 दिसम्बर को उसकी मौत हो गई थी।
घटना न0-15- 21 जनवरी को धनसोई थाना के स्थानीय गांव निवासी मुन्ना साह की शौच के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
घटना न0-16- 20 फरवरी को सिमरी थाना क्षेत्र के चुन्नीडांड में दुध लेने गए दरोगा पुत्र विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना न0-17- 21 फरवरी को राजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी राम अवध राय की बजार से लौटने के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। राय के हत्या के एक साल पूर्व भाई की हत्या हुई थी।
घटना न0-18- 21 फरवरी रात 10 बजे जमीन के विवाद में भरियार ओपी क्षेत्र के पाण्डेयडेरा निवासी महेन्द्र पाण्डेय की हत्या पड़ोसियों कर दी थी।
घटना न0-19- 27 फरवरी शाम अद्यौगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी बृजराज उर्फ चुन्ना चैबे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना न0-20- 27 नवम्बर को भोजपुर ओपी क्षेत्र के नोनियाडेरा में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को नदी में गाड़ दिया था।
घटना नम्बर -21- बगेन थाना क्षेत्र के एकराशी युवक रंजीत चैधरी की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here