देश के विख्यात कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर मिथिलेश का निधन

0
1180

बक्सर खबर। देश के मशहूर कैंसर विशेषज्ञ डा. मिथिलेश का आज निधन हो गया। वे मुंबई के टाटा मोमोरियल अस्पताल में सेवारत थे। परिवार के सूत्रों के अनुसार आज वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। डाक्टर मिथिलेश शहर से कुछ दूर स्थित लालगंज गांव के निवासी थे। उनके निधन पर पटना पीएमएसीएच के चिकित्सकों और परिवार के लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है। उनके अनुसार वे भी कोविड से संक्रमित हो गए थे।

-पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर कलाम के साथ डा. मिथिलेश

उन्होंने अपने सेवा काल के दौरान देश ही नहीं दुनिया में नाम कमाया। वे कैंसर काउॅसिल बिहार, महावीर कैंसर संस्थान के प्रमुख भी रहे हैं। फिलहाल मुंबई में टाटा मेमोरियल में प्रमुख पद पर थे। उनके निधन पर डा. राजेश कुमार पीएमसीचए (डीएस) रत्नेश कुमार एमडी, परिवार के गणेश कुमार, मिंटू, टिंकू, बिट्टू, बंटी, ज्योति प्रकाश आदि ने शोक प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here