नामांकन करने वाले सभी 16 उम्मीदवारों के पर्चे वैध

0
389

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने इस बार पर्चा भरा है। आज 30 अप्रैल को इन सभी के नामांकन पत्रों की जांच की गई। सभी उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार किसी का पर्चा स्कूटनी के दौरान रद्द नहीं हुआ। अब प्रशासन की नजर नाम वापसी की तिथि पर है। 2 मई तक नाम वापस लिए जाने हैं। अगर किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया तो 16 उम्मीदवार मैदान में शेष बचेंगे। अगर ऐसा हुआ तो लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम के साथ दो बैलेट यूनिट लगाने होंगे। क्योंकि एक बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवारों के लिए ही जगह होती है। इकलौते नोटा के कारण दूसरी मशीन लगानी होगी।

जो सोलह उम्मीदवार इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनमें भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे, राजद के प्रत्याशी जगदानंद सिंह, जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार अनिल चौधरी, बसपा उम्मीदवार सुशील कुमार कुशवाहा, आर डी यू के उम्मीदवार अनिल राय, वोटर्स पार्टी के धनजीत सिंह, निर्दलीय जय प्रकाश राम, रणजीत सिंह राणा निर्दलीय, अरविंद कुमार पांडेय निर्दलीय, संतोष यादव बहुजन मुक्ति मोर्चा, रामचन्द्र यादव निर्दलीय, उदय नारायण राय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, विनोद कुमार विक्रांत पीपल्स पार्टी डेमोक्रेटिक, रविराज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, ताफिर हुसैन हिन्दुस्तान विकास दल एवं राकेश कुमार राय राष्ट्रीय सामाजिक पार्टी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here