नो इंट्री की खबर से व्यवसायी परेशान, कारोबार को लगेगा गहरा झटका

1
310

बक्सर खबर। शहर में नो इंट्री का आदेश इस माह की पन्द्रह तारीख से प्रभावी हो जाएगा। यह खबर सुन बहुत से व्यापारी परेशान हो गए हैं। क्योंकि दिन में भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध उनके लिए किसी आफत से कम नहीं है। इसका सबसे करारा प्रभाव सीमेंट व्यवसाय पर पड़ेगा। यही नहीं रेल से यहां आने वाला हर वह सामान समस्या बन जाएगा। जिनकी उठाव दिन में होना अनिवार्य है। क्योंकि रात में मजदूर यहां काम नहीं करते।

यही हाल भवन निर्माण से जुड़े अन्य व्यवसायों का होगा। कुछ व्यवसायियों ने गुरुवार को फोन कर अपनी समस्या बताई। उनका कहना था, रात में काम होगा तो व्यवसाय का खर्च बढ़ जाएगा। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इससे महंगाई बढ़ सकती है। अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखने के लिए इनका शिष्टमंडल भी सदर एसडीओ से मिलेगा। क्योंकि ट्रक व ट्रैक्टर के प्रवेश पर रोक लगी तो व्यवसाय की गति ही थम जाएगी।

1 COMMENT

  1. जहाँ तक कठिनाई की बात है ऐसा कुछ नही होगा जब भी कोई नियम में बदलाव होता है ,कठिनाई दिखती है और कुछ होगा भी उसका समाधान करना पड़ेगा सुबह में 8 बजे तक करे ,इसे सक्ती से लागू होना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here