रंगदारों ने बंद कराया बक्सर -आरा एनएच का काम

0
1338

बक्सर खबर। सरकार और पुलिस सुशासन के चाहे जितने भी दावे कर लें, लेकिन अराजक तत्व उनके दावों की हवा निकाल दे रहे हैं। नया मामला बक्सर-आरा एनएच से जुड़ा है। रंगदारों ने भोजपुर-कोइलवर सेक्शन में बेलौटी ग्राम के पास चल रहे एनएच 84 के निर्माण कार्य को ठप करा दिया है। यही नहीं अपराधियों ने निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी वीएसएस इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से हाथापाई की और मालिक को रंगदारी नहीं देने पर भुगतने की धमकी भी दी है। कंपनी के कर्मचारी ने इस संबंध में शाहपुर थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलौटी के पास रोड का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी गांव के दीपक तिवारी और हरिहर तिवारी अपने दस-बारह साथियों के साथ वहां पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को धमकी देने लगे। इतना ही नहीं निर्माण कार्य में लगी गाडिय़ों के चालकों से मारपीट करनी शुरू कर दी। वाहनों की चाभी छीन लिए।  मौके पर मौजूद कर्मचारियों को धमकी दी कि जब तक कंपनी का मालिक रंगदारी नहीं देगा, काम नहीं करने देंगे। उनकी धमकी के बाद निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी डरकर काम बंद कर दिए। बाद में कंपनी के कर्मचारी अमित ने इस संबंध में शाहपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here