मारपीट में अधेड़ की हत्या, पुलिस की मनमानी के खिलाफ ग्रामीण उग्र

0
1774

बक्सर खबर। रास्ते के विवाद को लेकर मुफस्सिल थाना के बभनी गांव में छह तारीख को घमासान हुआ। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कई लोग घायल हुए। सुमेश्वर यादव को गंभीर चोट आई। उन्हें दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे और कूदाल से मारकर घायल कर दिया था। सदर अस्पताल से उन्हें उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान सात तारीख को उनकी मौत हो गई। पीड़ित पक्ष के शिवशंकर यादव ने बताया कि मेरे पिता जी की हत्या मुन्ना, अखिलेश समेत 22 लोगों ने मिलकर की है। हमने इसकी शिकायत यहां मुफस्सिल थाने में की है।

अभी हम लोग वाराणसी से लौटे भी नहीं थे। यहां की पुलिस ने दूसरे पक्ष का फर्जी मुकदमा किया। हमारे परिवार के जो लोग घायल थे। उन सभी को जेल भेज दिया। इतना ही नहीं हमारी शिकायत को पुलिस अनसुनी कर रही है। जबकि गांव के सैकड़ो लोग उन दबंग छवी के लोगों के खिलाफ बोलने के लिए खड़े हैं। हम चाहते हैं पुलिस कप्तान इस मामले में हमें न्याय दिलाए। पुलिस की ऐसा भेदभाव करेगी। तो लोगों को न्याय कहां से मिलेगा। दोषियों को बचाने का ऐसा घिनौना प्रयास हमने नहीं देखा। यह शिकायत है पीड़ित पक्ष की। वैसे सच क्या है, यह जानने के लिए पुलिस को वहां जाना होगा।ग्रामीणों ने बताया, सच्चाई से प्रशासन को अवगत कराने के लिए पचास से अधिक लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है। जिसे हमलोग एसपी को सौंपेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here