मोहनिया में रेल हादसा, जिले की तीन महिलाओं की मौत

0
2864

बक्सर खबर। आज शुक्रवार को कैमुर जिला के मोहनिया स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार मोहनियां के निजी अस्पताल में कराया गया। सूचना के अनुसार हादसा अपराह्न चार बजे के लगभग प्लेटफार्म संख्या तीन के पास हुआ। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच बताई गयी है। जिनमें से तीन की पहचान जिले के राजपुर थाना अंतर्गत डिहरी गांव निवासी के रुप में हुई है।

प्रशासनिक सूचना के अनुसार शाहिमा खातून पत्नी शकुर आलम, कैरीना खातुन पत्नी एकरामूल हक, आफरीना परवीन यह तीनों डिहरी गांव की रहने वाली थी। जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां कई थी। पूछने पर मोहनियां के डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया मृतकों में चार महिलाएं थी। पांचवा पुरुष था जिसकी पहचान नहीं हो पायी है।

-मौके पर मौजूद डीएसपी रघुनाथ सिंह व अन्य

कैसे हुई घटना
बक्सर खबर। सूत्रों की माने तो प्लेटफार्म संख्या तीन पर वाराणसी-रांची इंटर सीटी एक्सप्रेस आकर रुकी। ट्रेन पकडऩे के लिए बहुत से लोग पहले से दूसरी तरफ पटरी पर ही खड़े थे। गाड़ी आई तो लोगों में चढऩे और उतरने की आपाधामी मची। इसी बीच दूसरी पटरी पर सासाराम की तरफ से लाल कुआं एक्सप्रेस आ गई। हड़बड़ी में लोगों ने ध्यान नहीं दिया और यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के अलावा स्थानीय प्रशासन भी स्टेशन पहुंचा और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here