मंत्री ने लांच किया हेपेटाइटिस रोगियों के लिए नेशनल हेल्पलाइन

0
133

–विश्व हेपटाइटिस दिवस पर विशेष, सी के रोगियों को मिलेगी मु फ्त दवा
बक्सर खबर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज रविवार को मुंबई में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर नेशलन हेल्पलाइन नंबर जारी किया। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके रोकथाम के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1800116666 लांच हुआ है। उन्होंने कहा किसी बीमारी से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरुरी है।

कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार एवं डब्ल्यूएचओ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। मंत्री ने कहा 2030 तक इस बीमारी को दूर भगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी के सहयोग से इस बीमारी से लोगों को बचाएंगे। जागरूकता लाएंगे। हेपेटाइटिस सी से ग्रसित रोगियों के बीच मुफ्त दवाई का वितरण भी उन्होंने किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
कई विभागों का हुआ निरीक्षण,
बक्सर खबर। आज उन्होंने सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी(केन्द्रिय औसध परिक्षण प्रयोगशाला) एवं राष्ट्रिय तम्बाकू परिक्षण प्रयोगशाला का निरिक्षण किया और इसे अन्तर्राष्ट्रिय दर्जा दिलाने की बात कही। सर्व प्रथम इंटरनेशनल इन्स्टिट्यूट फ़ॉर पोपूलेशन स्टडी संस्थान का निरिक्षण किया। साथ ही संस्थान के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियो की एक बैठक की। यह सन्स्थान 1985 से डीम्ड विश्वविद्यालय के रुप में कार्य कर रहा है। जहां राष्ट्रिय परिवार स्वास्थ्य सम्बन्धित विवरण एकत्रित किया जाता है। भारत सरकार को इस डाटा के द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित नीति निर्धारण करने में सहयोग मिलता है। विशेषकर मातृ-शिशु मृत्यु दर आदि स्वास्थ्य सम्बन्धित डाटा संग्रहण होता है जो विश्वश्निय होता है एवं विश्व के डब्लू एच ओ सहित कयी संस्थान इं डाटा को स्टैंडर्ड मानते हैं। यु जी सी के द्वारा लगभग 450 विद्यार्थी छात्रवित्ती प्राप्त कर फेल्लोशिप एवं पी एच डी कर रहें हैं एवं जन्सन्ख्या शिक्षण का दूरस्थ शिक्षा भी दूर बैठे छात्रों को प्रदान किया जाता है। चौबे ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में निरन्तर प्रगती हो रही है और देश शशक्त भारत बनने के कगार पर है साथ ही स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के निर्माण में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। शिक्षकों के सुझाव पर उन्हे नेशनल इम्पोर्टेंस का दर्जा मिले, शिक्षकों के सेवा निवृत्ति की सीमा 65 वर्ष की हो, यु जी सी द्वारा जन्सन्ख्या शिक्षण को देशव्यापी मान्यता प्रदान हो आदि। कार्यक्रम में डिप्टी ड्रग कंट्रोलर डॉ बीएन प्रसाद, मानसी पटेल और सयाली वर्डे भी उपस्थित थे। उन लोगों ने बताया सीडीएससीओ के स्थापित लैब में 4000 तरीके की होती है। कार्यक्रम के उपरांत यहां वृक्षारोपण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here