‌‌डाक्टर के नाम की गोली लेकर घूम रहा है मनरेगा कर्मी, पुलिस एलर्ट

1
1235

शौचालय प्रोत्साहन की राशि में कमीशन पर भड़का मामला
बक्सर खबर। शौचालय निर्माण के लिए दी जा रही प्रोत्साहन राशि में कमीशन मांगने की शिकायत कोई नई नहीं है। भ्रष्टाचार तो यहां लोगों के रग-रग में है। ताजा मामला सिमरी प्रखंड से आया है। वहां एक मनरेगा कर्मी ने शिकायत करने वाले को ही जान से मारने की धमकी दी है। डाक्टर अरविंद पांडेय ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। यह शिकायत पहले सिर्फ कागजी थी। लेकिन, अब इसका आडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें रोजगार सेवक धमकियां देता सुनाई दे रहा है। उसका कहना है मेरी गोली पर तुम्हारा नाम लिखा है।

माजरा कुछ ऐसा है कि सिमरी रामोपट्टी के निवासी दंत चिकित्सक अरविंद पांडेय पटना में रहते हैं। सप्ताह में गांव आते रहते हैं। उनसे कुछ लोगों ने शिकायत की। मनेगा का पीआरएस दो हजार रुपये लेता है। इसकी शिकायत उन्होंने मुखिया और अन्य लोगों से फोन द्वारा की। जब यह बात मनोरंजन सिंह पीआरएस को लगी। तो वह भड़क गया। उसने डाक्टर को फोन किया और लंबी चौड़ी हांकने लगा। सूत्रों के अनुसार वह सिमरी और नियाजीपुर का रोजगार सेवक है। इस संबंध में पूछने पर सिमरी पुलिस ने कहा कि आडियो की बात सामने आई है। उसके खिलाफ एसडीओ को रिपोर्ट कर दी गई है।

shubhkamna

1 COMMENT

  1. बक्सर खबर को तहे-दिल से धन्यवाद ।अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ना है तो आपलोगों की जरूरत है ।।इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए क्योकिं पुरे जिले से शिकायतें आ रही है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here