मचा हड़कंप, आधी रात दियाराचंल में पहुंची 15 थानों की पुलिस

0
1645

बक्सर खबर। रविवार आधी रात दियारांच में हड़कंप मच गया। जब एक दो नहीं 15 थानों की पुलिस दियारांचल में पहुंच गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स देख लोग हैरान रह गए। हुआ कुछ यूं कि सिमरी थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस की क्राइम बैठक चल रही थी। सभी थानेदार मौजूद थे। एसडीपीओ के.के.सिंह ने अचानक मिटिंग से पैदल ही निकल लिए। मजबूरन पीछे-पीछे पूरा महकमा चल दिया। एसडीपीओ के.के.सिंह बलिहार गांव पहुंचे। वहां की गलियों में मार्च करते हुए बड़का गांव मोड, सिमरी बजार होते हुए थाने पहुंचे। यह पुलिसिया कार्रवाई देख हडकंप मच गया। रात के इस वाकये के बाद सोमवार को पूरे इलाके में इस बात की र्चा हो रही थी।

पूछने पर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न थानों के अंदर हत्या, लूट, शराब तस्करी, जुआ, आम्र्स एक्ट में 235 लोगों को जेल भेजा है। इसके अलावे 35,286 बोतल शराब भी बरामद किया है। जिसमें 12 लग्जरी वाहन को भी पुलिस ने पकड़ा है। चार आम्र्स बरामद हुए हैं। क्राइम बैठक में डुमरावं सर्किल इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह, ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, कोरानसराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष मो. इकरार अहमद, नावानगर जुनैद आलम, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतू प्रिया, नया भोजुपर ओपी प्रभारी कुणाल चन्द्र सिंह, मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष अभय कुमार, सोनवर्षा ओपी प्रभारी सर्वेश्वर नाथ दूबे, बगेन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, नैनिजोर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, तिलक राय हाता ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, रामदास राय ओपी प्रभारी सुरेश चन्द्र कैथल समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here